रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए लीग स्टेज 12 में से 8 मुकाबले जीतने के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। आरसीबी की नजरें अब लीग स्टेज का अंत टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर है, ताकि क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिल सके। वहीं आरसीबी ने इसी बीच प्लेऑफ से पहले अपने एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
सुरक्षा में चूक! पहले युवक, फिर महिला ने की सलमान खान के अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश
जैकब बेथेल की जगह लेंगे टिम सीफर्ट
आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद 17 मई से मुकाबलों की शुरुआत फिर से हुई जिसमें बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का दुबारा ऐलान किया गया। वहीं इसी के साथ कई प्लेयर्स की उपलब्धता को लेकर भी टीमों को सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आरसीबी ने अब जैकेब बेथेल जो लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के साथ शनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे उनकी जगह लेंगे। टिम सीफर्ट को आरसीबी की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। सीफर्ट इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में कुल 26 रन बनाएं हैं।
टी20 में अब तक ऐसा रहा है टिम सीफर्ट का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 262 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.65 के औसत से उन्होंने 5862 रन बनाएं हैं। वहीं इस दौरान सीफर्ट के बल्ले से तीन शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं टी20 में सिफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.07 का रहा है। अभी सिफर्ट पीएसएल में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और आरसीबी के आखिरी लीग मुकाबले तक उनका स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद की जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


