
कोण्डागांव – छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का फॉलो वाहन बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी. दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
चोर गिरोह का आतंक – मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग को बनाया निशाना, CCTV फुटेज में खुलासा
जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे. इसी दौरान उनका फ्लो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था. रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी.
CG News : लापता युवक की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
इस दर्दनाक हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बाँसकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.