सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: आबकारी विभाग में 200 पदों पर भर्ती, 90 उप निरीक्षक की नियुक्ति होगी

रायपुर – प्रदेश सरकार आबकारी विभाग में आरक्षकों के 200 और उप निरीक्षक के 90 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में दी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शराब घोटाले में पूर्व मंत्री अंदर हैं. 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है, इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है. कांग्रेस सरकार में नकली होलोग्राम और नकली शराब की बिक्री हुई. हमारी सरकार में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. नए अध्यक्ष के पदभार के बाद विश्वास है कि राजस्व की बढ़ोतरी होगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने माहौल को हल्का करते हुए कहा कि कॉरपोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी का ड्रेस देखकर पता चलता है कि यह शराब छूते तक नहीं हैं. इससे कारपोरेशन स्ट्रांग होगा और काम अच्छे से होगा.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *