
सुकमा – जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। कोन्टा क्षेत्र के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ASP गिरिपुंजे एक जलती हुई पोकलेन मशीन की सूचना मिलने पर मौके पर रवाना हुए थे।
मुख्यमंत्री साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
एसपी किरण चव्हाण ने बताया की नक्सलियों ने कोन्टा के पास एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। इस पर कार्रवाई के लिए ASP आकाश गिरिपुंजे, डीएसपी चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला मौके पर पहुंचे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान ASP आकाश गिरिपुंजे एक छुपाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गए।
इस विधि से करें सोमवार को शिव आराधना, जीवन से दूर होंगे सारे भय
इस हमले में ASP गिरिपुंजे देश सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं। हर कोई उन्हें एक जांबाज अधिकारी और नेक इंसान के रूप में याद कर रहा है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों की इस कायराना हरकत की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।