नई दिल्ली : रेलवे का चार्ट 4 घंटे पहले नहीं 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने यह व्यवस्था ट्रायल के रूप में अभी केवल एक ट्रेन से शुरू की है. अगर ट्रायल सफल रहा तो दूसरी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. लेकिन यह व्यवस्था आपके सहमति से लागू होगी. यानी यह रेलवे नहीं आपको फाइनल करना होगा. भारतीय रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के बताया कि यह सुविधा अभी जोन के बीकानेर डिवीजन से शुरू की गयी है. अवध असम एक्सप्रेस का चार्ट 6 जून से 24 घंटे पहने बनाना शुरू किया गया है. इसका पाजिटिव रिस्पांश देखने को मिल रहा है. इस ट्रेन में वेटिंग 200 से 300 के बीच चल रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि फीडबैक लेते समय कंफर्म और कंफर्म न होने वाले यात्रियों से बात की जाती है. यह फीडबैक फोन द्वारा लिया जाता है. इसमें दोनों ही तरह के यात्री इस नई व्यवस्था को बेहतर बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस संबंध में रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद बोर्ड ही आगे की व्यवस्था तय करेगा.