लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अंग है। लिवर में खराबी आने के काफी दिनों बाद शरीर इसके संकेत देता है। अगर आपने इन लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया तो जान मुश्किल में पड़ सकती है। लिवर के डैमेज होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं। जिसमें पेट में सूजन, पेट में हल्का दर्द, उल्टी या मितली आना या फिर आंखों का रंग पीला पड़ना, भूख में कमी और खाना जल्दी नहीं पचना, ये लक्षण बताते हैं कि लिवर की सेहत ठीक नहीं है।
सोशल मीडिया पर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और लिवर एक्सपर्ट डॉक्टर जोसेफ सलहब ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिवर खराब होने के चेतावनी संकेतों की बात की है। उन्होंने 4 चीजें के बारे में बताया है और खास जोर देकर कहा कि पहला संकेत ऐसा संकेत है जिसे आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए।
लिवर खराब होने के 4 लक्षण
त्वचा का रंग और आंखों का पीला पड़ना
डॉक्टर ने बताया कि पीलिया और स्क्लेरल इक्टेरस, जिसका मतलब है त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, लिवर डैमेज होने का एक बहुत गंभीर लक्षण हैं। उन्होंने खास जोर देकर कहा कि आपको इस चेतावनी संकेत को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर स्किन, नाखून या आंखों में पीलापन दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी को याद आए कोहली, टेस्ट सीरीज से पहले ही कही ऐसी बात
पेट में सूजन
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताया कि पेट में सूजन आना और सूजन ठीक नहीं होना भी लिवर में खराबी का संकेत है। यानि आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसा फ्ल्यूड बनने के कारण हो सकता है। जब लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो आपके पेट और यहां तक कि पैरों में भी ये तरल पदार्थ जमा होने लगता है।
मतली और उल्टी
अगर बिना किसी कारण के आपको मतली और उल्टी जैसी आती हैं तो ये ठीक नहीं है। आप कुछ भी नहीं खा पाते, खासतौर से अगर शराब पीने के बाद यह स्थिति और भी बदतर हो जाती है, तो ये लिवर डैमेज का बड़ा चेतावनी संकेत है।
पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द
अगर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द है जो ठीक नहीं होता तो ये भी लिवर डैमेज का एक और संकेत है। गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताया, यह हेपेटाइटिस के कारण हो सकता है। जिसका मतलब है लीवर की सूजन है। वायरल संक्रमण या शराब के कारण भी ऐसा हो सकता है।
लिवर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें
- शराब लिवर के लिए सबसे खतरनाक मानी जाती है। इससे फैटी लिवर की बीमारी और लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
- वायरल कारणों में हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी शामिल हैं। जो लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं। शराब, सप्लीमेंट्स और कई दवाएं भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
- ऑटोइम्यून समस्याएं जैसे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस, पीबीसी और पीएससी भी लिवर के लिए खतरनाक हैं। इससे लिवर डैमेज होता है।
There is no ads to display, Please add some


