
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं। बीते रोज कार्तिक ने भी अनन्या के साथ डांस करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें अनन्या पांडे और कार्तिक एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। फोटो वायरल होने पर फैन्स ने अंदाजा लगाया कि अनन्या पांडे सेट पर कार्तिक को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ रही हैं। हालांकि ये तस्वीर किसी वीडियो से ली गई है और फिल्म के सेट की है। अनन्या और कार्तिक बीते कुछ दिनों से यूरोप के देश क्रोएशिया में अपनी फिल्म के कुछ सीन्स फिल्मा रहे हैं। इसी सेट की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऋषभ पंत के नाम अंग्रेजी सरजमीं पर अनोखा रिकॉर्ड, इस बार किया कमाल तो होगा बेड़ा पार
रणबीर-दीपिका से कर रहे लुक की तुलना
बता दें कि अनन्या पांडे की इस वायरल तस्वीर को देख फैन्स को रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की तमाशा फिल्म की याद आ गई। रणबीर और दीपिका दोनों ही अपनी फिल्म तमाशा शूट कर रहे थे और तभी दोनों का ब्रेकअप हुआ था। जिसके बाद दोनों की फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब इसी तरह कार्तिक और अनन्या की भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
साथ काम कर चुके कार्तिक और अनन्या
बता दें कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहले भी एक साथ फिल्म ‘पति पत्नि और वो’ में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की इस फिल्म में कैमिस्ट्री काफी जमी थी और लोगों को पसंद भी आई थी। बॉलीवुड का ऑनस्क्रीन ये कपल जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ पर्दे पर हाजिर होने वाला है। ये फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को समीर विद्वंस ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कितना जादू चल पाता है। कार्तिक और अनन्या की जोड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। साथ ही इन वायरल तस्वीरों को देख फैन्स की जिज्ञासा और भी बढ़ रही है।