खैरागढ़-छुईखदान-गंडई : जिले के ग्राम खैरबना में गुरुवार शाम एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। पुलिस हत्या की आशंका जताई है। मृतका की पहचान मोहिनी साहू (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां थी। घटना उस समय सामने आई जब स्कूल से लौटे उसके मासूम बच्चे दरवाजा खटखटाते रहे और मां के न खोलने पर पड़ोसियों की मदद ली गई।
दरवाजा खोलते ही कमरे के भीतर मोहिनी की खून से सनी लाश देख सब दंग रह गए। महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहिनी साहू के पति कीर्तन साहू की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी है। वह हाल ही में अपने मायके पद्मावतीपुर से लौटकर खैरबना आई थी। घटना के समय उसके दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे।
हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध वसूली केस में आरोपियों पर इनाम किया घोषित
सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या के कारण और आरोपी की पहचान के लिए हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
There is no ads to display, Please add some


