दुर्ग: भिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहित दंपति के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। दंपति के परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति को कुचल दिया। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक और युवती की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। रविवार रात को दोनों घूमने निकले थे इस दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में बारिश ने डाला खलल, तीन डोमों में भरा पानी
इस भीषण हादसे में नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साथ में ही मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। नवविवाहित दंपति के परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी। आला अधिकारियों की समझाइश के बाद सभी शांत हुए। फ़िलहाल पुलिस की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।