भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम करने के साथ सीरीज को रोमांचक बना दिया है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां पर पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में लॉर्ड्स की पिच पर मोहम्मद सिराज और बुमराह दोनों का ही सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा।
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की हुई मौत; कई लापता
बुमराह और सिराज का लॉर्ड्स के ग्राउंड पर ऐसा है रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अब तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 1-1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। इसमें बुमराह का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 37.33 के औसत से कुल 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर देखने को मिलता है। सिराज ने 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 15.75 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं, इसमें उनका लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन 4 विकेट है। मोहम्मद सिराज मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने अपने फॉर्म में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ कुल 7 विकेट हासिल किए।
CG CRIME : कॉलोनी में लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर जलाया गया
आकाश दीप पर भी रहेगी सभी नजरें
बुमराह और सिराज के अलावा लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप का खेलना तय है। आकाश का एजबेस्टन टेस्ट में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें वह कुल 10 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। ऐसे में लॉर्ड्स में आकाश दीप का प्रदर्शन गेंद से कैसा रहता है इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। अब तक टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन को जीतने में कामयाबी मिली तो वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।