जहां फिल्मी सितारे होते हैं, वहीं पैपराजी पहुंच जाते हैं। ऐसे में पैप्स कल्चर इस चकाचौंध की दुनिया का एक जरूरी हिस्सा बन गया है जो उनकी हर छोटी-बड़ी चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। लेकिन, समय के साथ इसके नकारात्मक और हैरान करने वाले परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कई दिनों से पैपराजी की हरकतें देख मशहूर हस्तियां उन्हें लगातार आड़े हाथों ले रही हैं। लेकिन, फिर भी वह व्यूज के लिए अपनी ये घटिया आदत छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी उनकी क्लास लगा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रज्ञा जायसवाल को गलत तरीके से कैप्चर किया गया था। अब, यह देख गौहर खान ने पैप्स को खूब खरी-खोटी सुनाई।
IND vs ENG: बुमराह या सिराज लॉर्ड्स में किसका बेहतर है रिकॉर्ड? टीम इंडिया के लिए ये गेंदबाज अहम
प्रज्ञा जायसवाल के सपोर्ट में गौहर ने पैप्स से लिया पंगा
गौहर खान ने प्रज्ञा जायसवाल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए पैप्स को चेतावनी दी है। एक्ट्रेस ने पैपराजी को आड़े हाथों लिया था और कहा, ‘क्या पैप्स छेड़छाड़ की संस्कृति को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? ऐसे बहुत से लोग हैं जो लगातार अश्लील टिप्पणियां करते रहते हैं। आप लोग सीमाएं पार नहीं कर सकते हैं।’ दरअसल, प्रज्ञा जायसवाल जायद खान की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुईं, जहां पैपराजी ने उन्हें एंट्री करते देखा। इसी दौरान जब वह अंदर जा रही थीं तो कुछ पैप्स उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं इस वीडियो में जब वह पलट कर जाने लगी तो उन्होंने जूम करके उनका पीछे से वीडियो बना लिया।
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की हुई मौत; कई लापता
गौहर खान बनेंगी दूसरी बार मां
गौहर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधी। इस जोड़े ने मई 2023 में अपने पहले बेटे, जहान का स्वागत किया। वहीं, कुछ महीने पहले, एक्ट्रेस ने बताया कि वह दूसरी बार मां बनाने वाली हैं।