पीएम मोदी पांच देशों का दौरा कर के देश वापस लौट आए हैं. इस यात्रा में पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया गए थे. वह दो जुलाई से 10 जुलाई तक इन पांच देशों के दौरे पर थे. पिछले एक दशक में पीएम मोदी की यह सबसे लंबी राजनयिक यात्रा थी. इस यात्रा के बाद भारत की वैश्विक कूटनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है.
पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत घाना से की थी. बता दें कि 30 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी. इसके बाद उन्होंने त्रिनिदाद और दोबैगो की यात्रा की थी. वहां से पीएम मोदी ब्राजिल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
Sawan 2025: कितने प्रकार की होती है कांवड़ यात्रा? जान लें क्या हैं इसके नियम
अंत में पीएम मोदी नामीबिया गए थे. नामीबिया में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशियंट वेलविट्सचिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया है.



