गरियाबंद : जिले के चर्चित गजपल्ला जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती महविश खान वॉटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं लग सका।
NSUI का उग्र प्रदर्शन: स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव, कई कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों और युवती के साथ आए उसके दोस्तों के अनुसार महविश रविवार को अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गजपल्ला वॉटरफॉल आई थी। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चली गई और फिर दिखाई नहीं दी। मौके पर मौजूद दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चलती बस में दिया बच्चे को जन्म, तुरंत खिड़की से बाहर भी फेंक दिया; नवजात की मौत
इस बीच खबर आई है कि गरियाबंद गजपल्ला जलप्रपात में हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटी टीम पर मधुमक्खी के झुण्ड ने हमला कर दिया है। इस घटना के बाद घायलों को तत्काल मौके से निकालकर अस्पताल रवाना किया गया है।



