अगर आपको इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ याद है तो उसमें नजर आने वाली हुस्न की मल्लिका उदिता गोस्वामी को भला कौन भूल सकता है। अपनी खूबसूरती, बोल्ड सीन्स और दमदार अभिनय से उन्होंने उस दौर के दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि एक के बाद एक चर्चित फिल्मों में नजर आने वाली यह एक्ट्रेस अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं? आज हम आपको बताएंगे कि उदिता अब कहां हैं, क्या कर रही हैं और कैसे उन्होंने एक्टिंग की चमकती दुनिया से अलग एक नई पहचान बनाई है।
वर्ल्ड महिला शतरंज कप के सेमीफाइनल में पहुंची दिव्या देशमुख, हरिका को टाईब्रेक में 2-0 से हराया
फिल्मों में यूं हुई थी एंट्री
उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ से की थी, जिसमें वे जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं। मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने लुक्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस से हर किसी को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ सुपरहिट फिल्में ‘जेहर’ और ‘अक्सर’ कीं, जिनमें उनके बोल्ड और ग्लैमरस किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा वे ‘अगर’, ‘डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’, ‘दिल दिया है’, ‘अपार्टमेंट’ और ‘किससे प्यार करूं’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
शादी के बाद बदला करियर और जिंदगी का रुख
उदिता गोस्वामी ने फिल्ममेकर मोहित सूरी से शादी कर ली, जो उनकी कई फिल्मों के निर्देशक भी रह चुके हैं। सेट पर ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। अब उनके दो बच्चे हैं, बेटी देवी और बेटा कर्मा सूरी। उदिता अब पूरी तरह से फैमिली वुमन बन चुकी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने करियर को पूरी तरह छोड़ दिया है। फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद उदिता गोस्वामी ने एक ऐसा प्रोफेशन चुना, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अब वो फुलटाइम डीजे हैं। जी हां, आज उदिता एक सफल महिला डीजे के रूप में जानी जाती हैं और देशभर में म्यूजिक शोज करती हैं।
छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला: टोने-टोटके के शक में पोते ने कर दी दादा की हत्या
भट्ट परिवार से है गहरा नाता
सोशल मीडिया पर भी वह अपने डीजे शोज के वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके लुक्स और स्टाइल में अब एक नया ट्रेंडी टच देखने को मिलता है, जो उनके नए करियर को बखूबी दर्शाता है। शायद बहुत कम लोग जानते हों कि उदिता गोस्वामी का रिश्ता महेश भट्ट फैमिली से भी जुड़ा है। उनके पति मोहित सूरी, आलिया भट्ट और इमरान हाशमी के कजिन ब्रदर हैं। इस तरह उदिता, आलिया और इमरान की भाभी लगती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इमरान हाशमी मोहित के बड़े भाई हैं और इस लिहाज से वो उनके जेठ लगते हैं।



