रायपुर- प्रदेश में ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का शिकार बनाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ठगों ने पहले प्रोफेसर को वीडियो कॉल कर धमकाया और फिर खुद को दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स विभाग और ईडी से हूं बताया। जिसके बाद ठग ने प्रोफेसर को मानव तस्करी,मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराध में फंसाने की धमकी देकर अपनी जाल में फंसाया। जिसके बाद डर में प्रोफेसर ने एक-एक करके 88 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद प्रोफेसर को इसके बारे में शक हुई तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
There is no ads to display, Please add some




