आमतौर पर चोरी के मामले में आरोपी का मकसद धन कमाना होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक ऐसा अनोखा चोर सामने आया है, जिसने चोरी के पीछे की वजह बताकर पुलिस को भी हैरान कर दिया। यह चोर कोई पेशेवर अपराधी नहीं था, बल्कि एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, और इसी बीमारी से नाराज होकर वह अपनी भड़ास भगवान पर निकाल रहा था।
CG Crime : प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या, शराब पिलाने के बाद वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मनेंद्र पटेल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से जिले के कई मंदिरों को अपना निशाना बना रहा था। वह रात के अंधेरे में मंदिरों में घुसकर सिर्फ दान पेटियों को तोड़ता था और उसमें से पैसे निकालकर ले जाता था।
चोरी के पीछे की अनोखी वजह
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मनेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसका इलाज कराने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। वह इलाज के लिए अपनी जमा-पूंजी और जमीन तक बेच चुका था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पुलिस को दिए बयान में मनेंद्र ने बताया कि उसने भगवान से कई बार अपनी बीमारी ठीक करने की प्रार्थना की, लेकिन जब उसे कोई राहत नहीं मिली, तो वह भगवान से नाराज हो गया। उसकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने मंदिरों को ही अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। वह भगवान को सबक सिखाने की नीयत से मंदिरों की दान पेटियों से पैसे चुराता था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।