बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़पें हुई हैं। पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें लाठी-डंडे और पत्थर भी चले। वहीं, मुजफ्फरपुर में भी इस घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया।
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की संख्या पर विवाद, मामला हाईकोर्ट में पहुंचा
पटना में हुई झड़प
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ हुई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला। जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचे, दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों और डंडों से हमला किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ भी हुई और खड़ी गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा।
मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन
पटना के अलावा, मुजफ्फरपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस घटना का कड़ा विरोध किया। उन्होंने शहर में विरोध मार्च निकाला और कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इस घटना पर माफी मांगने की मांग की है।
पीएम पर टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे विवाद की जड़, दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में एक रैली के दौरान हुई टिप्पणी है। आरोप है कि मंच से पीएम मोदी और उनकी माताजी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति मोहम्मद फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी ने इस घटना को राजनीतिक मर्यादा का सबसे निचला स्तर बताया है।