रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में आज कई बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए गए। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही तक आएगा। उन्होंने बताया कि जियो इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां कर रहा है और यह निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक अवसर होगा।
CG : शराब घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को लेकर रायपुर पहुंची EOW
AI के लिए गूगल और मेटा से साझेदारी
मुकेश अंबानी ने भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए दो बड़े वैश्विक तकनीकी दिग्गजों, गूगल (Google) और मेटा (Meta) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
- गूगल के साथ भागीदारी: रिलायंस और गूगल मिलकर भारत में एआई-रेडी (AI-ready) डेटा सेंटर बनाएंगे। ये डेटा सेंटर रिलायंस की नई ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से संचालित होंगे।
- मेटा के साथ ज्वाइंट वेंचर: रिलायंस और मेटा मिलकर भारत में व्यवसायों के लिए एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस बनाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बना रहे हैं।
जियो के अन्य बड़े ऐलान
एजीएम में मुकेश अंबानी ने जियो के भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी बताया:
- 50 करोड़ ग्राहक: मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है, जो इसे दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक बनाता है।
- जियोपीसी और जियोफ्रेम्स: कंपनी ने एआई-पावर्ड पर्सनल कंप्यूटर जियोपीसी और एआई-संचालित स्मार्ट ग्लास जियोफ्रेम्स जैसे नए प्रोडक्ट्स का भी अनावरण किया।
- ग्लोबल एक्सपेंशन: मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि जियो अब भारत से बाहर भी अपने परिचालन का विस्तार करेगा।
जियो के आईपीओ की घोषणा से शेयर बाजार में हलचल मच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस की एआई और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में यह पहल भारत को डिजिटल क्रांति में एक अग्रणी देश बनाएगी।