नई दिल्ली। त्योहारों से पहले आम उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ निर्देश दिए हैं कि कंपनियां जीएसटी दरों में की गई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएं।
बलरामपुर में लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा टूटा, सात लोग बहे – तीन शव बरामद, चार की तलाश जारी
सीतारमण ने बताया कि केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों को राहत देने के लिए एक विशेष पैकेज पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जीएसटी सुधार लागू किए गए हैं और इनका उद्देश्य आम आदमी, किसान और छोटे कारोबारियों को राहत देना है।
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि कई कंपनियां पहले ही कीमतों में कमी का एलान कर चुकी हैं। सरकार दामों पर कड़ी नजर रखे हुए है और सांसदों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में कीमतों की निगरानी करने को कहा गया है।
There is no ads to display, Please add some


