Mahatma Gandhi Jayanti रायपुर, 2 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस सादगीपूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया।
Interim Bail : अपहरण और मारपीट मामले में पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा को मिली जमानत
सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी के विचार और उनके सिद्धांत आज भी सामाजिक सौहार्द और परिवर्तन के लिए मार्गदर्शक हैं। सत्य, अहिंसा और आत्मबल जैसे मूल्यों को जीवन में उतारना समय की माँग है। “गांधी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि नैतिक शक्ति और अडिग संकल्प से बड़े से बड़े संघर्ष जीते जा सकते हैं,” उन्होंने कहा।
Conspiracy failed in temple: श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे बदमाशों की चाल नाकाम, दो हिरासत में
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी देश की रीढ़ – सेना और किसान – को प्रोत्साहित करता है। शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा एक आदर्श हैं, जिन्हें अपनाकर हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए और दोनों नेताओं के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।