Theft during Durga immersion अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ | 3 अक्टूबर 2025: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धा और उत्साह के माहौल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। यह चौंकाने वाली घटना नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां भारी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
Former NSG Commando : देश का हीरो बना तस्कर: 26/11 कमांडो गांजा तस्करी में गिरफ्तारz
भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, विसर्जन जुलूस में हजारों श्रद्धालु शामिल थे। महिलाएं अपने परिवारों के साथ पूरे उत्साह से शामिल थीं, तभी कुछ अज्ञात महिलाओं ने बड़ी चालाकी से उनके गले से सोने की चेन छीन ली और भीड़ में गायब हो गईं। चश्मदीदों ने बताया कि कुछ संदिग्ध महिलाएं आपस में इशारों से बात कर रही थीं और एक संगठित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया।
Mermaid Syndrome : धमतरी में ‘मरमेड सिंड्रोम’: एक पैर वाले नवजात शिशु का जन्म, डॉक्टर हैरान
गिरोह के सक्रिय होने की आशंका
पुलिस को संदेह है कि यह घटना किसी पेशेवर चेन स्नैचर गिरोह की करतूत हो सकती है, जिसमें प्रशिक्षित महिलाएं शामिल हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि चारों पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।