Female Naxalite injured बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक चौंकाने वाली और नक्सलियों की असलियत उजागर करने वाली घटना सामने आई है। जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाया गया इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) उन्हीं पर भारी पड़ गया। इस हादसे में एक महिला नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके साथी उसे मरने के लिए छोड़कर उसके हथियार समेत फरार हो गए।
Mermaid Syndrome : धमतरी में ‘मरमेड सिंड्रोम’: एक पैर वाले नवजात शिशु का जन्म, डॉक्टर हैरान
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश बनी खुद के लिए जाल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब नक्सलियों का एक दस्ता बंदेपारा के जंगलों में किसी नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि IED प्लांट करते समय तकनीकी चूक हो गई और विस्फोट अचानक हो गया। धमाके में महिला नक्सली गुज्जा सोढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गई।
dead farmer financial assistance: प्राकृतिक आपदा में हुई मौत, सरकार ने निभाई जिम्मेदारी
हैरत की बात यह रही कि उसके बाकी साथियों ने मदद करने के बजाय उसका हथियार उठाया और मौके से भाग निकले, जिससे उनकी स्वार्थी और अमानवीय सोच उजागर होती है।