AI Abuse case रायपुर, 9 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-Raipur) में पढ़ाई कर रहे एक छात्र द्वारा AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के ज़रिए छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस गंभीर साइबर अपराध को लेकर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, और अब पूरे मामले की तफ्तीश तेज़ कर दी गई है।
Minister OP Chaudhary : छात्रों ने अपनी तैयारी और अनुभव साझा किए
क्या है मामला?
आरोपी छात्र की पहचान सैय्यद रहीम अदनान अली के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि उसने संस्थान की 36 छात्राओं की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए, AI आधारित टूल्स की मदद से उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।
गरियाबंद में कलेक्टर का ब्यान, ग्रामीणों से कहा- ‘ज्यादा होशियारी मत दिखाओ’
छात्राओं को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने संस्थान के प्रशासन से लिखित शिकायत की, जिसके बाद एक आंतरिक जांच समिति (Internal Committee) गठित की गई। समिति की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद, संस्थान ने नवा रायपुर थाना पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।