मुंबई, 10 अक्टूबर। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा पर दर्ज 60 करोड़ रुपए की लोन-कम-इन्वेस्टमेंट धोखाधड़ी मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तेज कर दी है।
इस मामले में राज कुंद्रा से अब तक दो बार पूछताछ हो चुकी है और तीसरी बार बुलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, शिल्पा शेट्टी से 4 अक्टूबर को उनके जुहू स्थित घर पर लगभग 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी।
जांच के दौरान राज कुंद्रा ने बयान में कहा कि नोटबंदी की वजह से उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ और वे कर्ज के जाल में फंस गए। उन्होंने कहा कि इसी कारण निवेश में हुई गड़बड़ी की स्थिति बनी। EOW इस मामले में पूरे घटनाक्रम और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही है।
There is no ads to display, Please add some


