नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कृषि क्षेत्र के लिए दो बड़ी योजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। इन योजनाओं पर कुल 35,440 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
मोदी किसानों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम 11,440 करोड़ रुपए की दाल उत्पादन मिशन योजना, 24,000 करोड़ रुपए की पीएम धन धान्य कृषि योजना का उद्घाटन करेंगे।
Accused escaped from police station: खरोरा रेप केस पर उबाल, आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा 815 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली आंध्र प्रदेश में इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशन सुविधाएं, उत्तराखंड में ट्राउट मत्स्य पालन, नगालैंड में एकीकृत एक्वा पार्क, पुडुचेरी में स्मार्ट फिशिंग हार्बर और ओडिशा के हीराकुंड में एडवांस्ड एक्वा पार्क की नींव रखी जाएगी।
पीएम धन धान्य कृषि योजना का उद्देश्य खेती को आधुनिक और लाभदायक बनाना है। यह योजना 100 जिलों में शुरू की जाएगी। वहीं, दाल उत्पादन मिशन का लक्ष्य देश में दाल उत्पादन बढ़ाकर आयात पर निर्भरता कम करना है।