दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एक विवाद के चलते सुर्खियों में है। स्कूल की बच्चियों ने एक शिक्षिका पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।बच्चियों का कहना है कि शिक्षिका माधुरी न केवल छात्रों को गालियां देती हैं, बल्कि स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ भी अपमानजनक व्यवहार करती हैं। आरोप है कि वह बच्चों को मारती-डांटती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है।
गरियाबंद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 43 अफसर-कर्मचारियों का तबादला
छात्राओं ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नाराज होकर 10 अक्टूबर को सभी बच्चे कक्षा छोड़कर स्कूल से बाहर निकल गए।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है और 3 से 4 दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय अभिभावकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।