पटना। महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा और पेंशन के अलावा उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा।
Night shift female employee: महिला सशक्तिकरण की ओर कदम नाइट शिफ्ट में काम करने की छूट मिली
इसके अलावा, उन्होंने कर्मकार जातियों के लिए पांच साल तक ब्याज मुक्त पांच लाख रुपये का कर्ज देने का भरोसा भी दिलाया। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राज्य के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
संवाददाता सम्मेलन में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी मौजूद थे। महागठबंधन में उन्हें उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया है।



