Raipur Municipal Bond रायपुर | 25 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर के विकास कार्यों को गति देने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपए के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति प्रदान की है। विभाग ने यह अनुमति चार विशेष शर्तों के साथ दी है।
Hammer Attack: मिनोचा कॉलोनी में उपद्रव, गाड़ी में तोड़फोड़ रोकने पर हमला
इस बॉन्ड इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, सीवरेज, लाइटिंग और शहरी विकास परियोजनाओं में किया जाएगा। हालांकि, शासन ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार इस बॉन्ड पर किसी प्रकार की गारंटी नहीं देगी।
Samastipur public meeting: पीएम मोदी ने मंच पर चिराग पासवान को रोककर किया सबको चौंकाने वाला इशारा

चार प्रमुख शर्तें जिन पर मिली अनुमति
-
बॉन्ड जारी करने से पहले नगर निगम को रेटिंग एजेंसी से क्रेडिट रेटिंग प्राप्त करनी होगी।
-
राशि का उपयोग केवल अनुमोदित विकास कार्यों में ही किया जा सकेगा।
-
बॉन्ड की अदायगी (रीपेमेंट) और ब्याज भुगतान की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
-
राज्य सरकार किसी भी स्थिति में वित्तीय गारंटी या बैकअप फंड उपलब्ध नहीं कराएगी।



