Chhattisgarh liquor sale रायपुर। दीपावली के त्योहार ने एक बार फिर आबकारी विभाग के खजाने को भरने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विशेष रूप से रायपुर जिले में इस बार धनतेरस से लेकर भाईदूज के दूसरे दिन तक यानी कुल 6 दिनों की अवधि में लगभग 61 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा सामान्य दिनों की बिक्री के मुकाबले दोगुना है, जो राज्य में त्योहारों के दौरान उपभोग के पैटर्न पर प्रकाश डालता है।
Raipur Storyteller Controversy : महिला के पति ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
त्योहारों में दोगुना हुआ शराब का कारोबार
आंकड़ों के अनुसार, दिवाली के छह दिनों में हुई 61 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रायपुर जिले में शराब प्रेमियों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में कहीं अधिक है। त्योहारों के दौरान इस तरह की बिक्री में उछाल आना एक वार्षिक चलन बन गया है, लेकिन इस बार की बिक्री ने पिछली बार के रिकॉर्ड को भी चुनौती दी है।
भाजपा नेता नवनीत राणा को दोबारा मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
बिक्री में मामूली गिरावट, फिर भी आंकड़ा चौंकाने वाला
दिलचस्प बात यह है कि इस साल की बिक्री में पिछले दिवाली की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह छोटी सी गिरावट बाजार के उतार-चढ़ाव का हिस्सा हो सकती है, लेकिन 61 करोड़ का आंकड़ा अब भी जबरदस्त उत्साह को दर्शाता है।
धनतेरस पर सबसे अधिक कमाई
विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिक्री में सबसे अधिक उछाल धनतेरस के दूसरे दिन देखने को मिला, जिस दिन अकेले 11 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक की शराब बिकी थी। यह दिखाता है कि शुभ मुहूर्त में खरीदारी की परंपरा का असर शराब की खरीद पर भी दिखा।
पिछली दिवाली से 1% की मामूली कमी दर्ज
हालांकि 61 करोड़ का आंकड़ा बहुत बड़ा है, लेकिन एक छोटी सी जानकारी सामने आई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बार की बिक्री में पिछली दिवाली की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके, राजस्व प्राप्ति का यह स्तर शासन के लिए एक बड़ी सफलता है।
There is no ads to display, Please add some


