Children’s Day NCC Programme : गरियाबंद/जगदलपुर | 16 नवंबर 2025: बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी पहल करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने देवभोग के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 3 CG एयर स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के चयनित कैडेट्स को विमान में विशेष उड़ान भरने का अवसर प्रदान किया। यह अनोखा अनुभव कैडेट्स के लिए जीवनभर की याद बन गया।इस कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर किया गया, जहां स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत, सीएम साय बोले—‘यह किसानों की मेहनत और विश्वास का उत्सव’
कैडेट्स को मिला विमान में उड़ान भरने का अनमोल अवसर
एनसीसी के चयनित कैडेट्स को विमान परिचालन, एरोज़, एविएशन प्रोटोकॉल और उड़ान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षित पायलट की देखरेख में विमान में आसमान की सैर कराई गई।कार्यक्रम का संचालन कमांडिंग ऑफिसर एवं फाइटर पायलट विंग कमांडर विवेक कुमार साहू द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को एयरफोर्स के कार्य, उड़ान तकनीक और अनुशासन पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य में एयरफोर्स और डिफेंस सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री साय ने बच्चों को दिया प्रेरणादायी संदेश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाल दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम को बच्चों के सपनों को पंख देने वाली पहल बताया। उन्होंने कहा—
“ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में जब प्रतिभा होती है, तो अवसर मिलने पर वे नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। आज विमान उड़ान का यह अनुभव उन्हें नई दिशा और आत्मविश्वास देगा।”सीएम ने कैडेट्स से बातचीत कर उनके अनुभव सुने और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ग्रामीण अंचल के छात्रों के लिए ऐतिहासिक दिन
देवभोग जैसे सीमावर्ती व ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए यह अवसर काफी बड़ा माना जा रहा है। कई कैडेट्स ने पहली बार किसी हवाई जहाज को नजदीक से देखा और उसके अंदर बैठकर उड़ान भरी।
बच्चों ने बताया कि—
-
यह उनके जीवन का सबसे रोमांचक क्षण था
-
वे भविष्य में एयरफोर्स में शामिल होने का सपने देखते हैं
-
यह अनुभव उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा
सरकार की पहल—शिक्षा और सपनों को नई दिशा
राज्य सरकार लगातार ग्रामीण व आदिवासी अंचल के छात्रों को आधुनिक शिक्षा, तकनीकी ज्ञान और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर जोर दे रही है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत
-
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
-
आधुनिक तकनीक का समावेश
-
एनसीसी जैसे कार्यक्रमों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी
सुनिश्चित की जा रही है।
बाल दिवस पर आयोजित यह उड़ान कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



