बिलासपुर : छतीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है, मरवाही से बिलासपुर आ रही दीप ट्रैवल्स की यात्री बस गड्ढों और जर्जर हालत के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 19 वर्षीय यशपाल सिंह की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज ढाल और खराब सड़क पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिरी, हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। जबकि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुखनंदन पटेल तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की।



