बालोद। बालोद जिले के लिए आज का दिन बेहद खास है। जिले में पदस्थ खनिज विभाग की महिला अधिकारी मीनाक्षी साहू बुधवार रात 9 बजे प्रसारित होने वाले लोकप्रिय टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ में नजर आएंगी। शो में मीनाक्षी साहू महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगी।
जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
यह उपलब्धि सिर्फ मीनाक्षी साहू की व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे बालोद जिले के लिए गर्व का क्षण है। जिले से पहली बार कोई महिला अधिकारी प्रतिष्ठित KBC के मंच तक पहुंची है। उनकी यह सफलता जिले की प्रतिभा और मेहनत की मिसाल बन गई है।
Aaj Ka Panchang 3 दिसंबर 2025: आज 3 दिसंबर 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
सपनों की उड़ान
मीनाक्षी साहू ने बताया कि KBC तक पहुंचना उनके लिए सपनों को सच करने जैसा अनुभव है। देशभर के लाखों प्रतिभागियों में चयनित होकर शो तक पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उनके परिवार और जिले के लोग इस खास पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के सामने बैठना किसी सम्मान से कम नहीं
KBC की हॉटसीट पर बैठना और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देना हर प्रतिभागी के लिए खास अनुभव होता है। मीनाक्षी की उपलब्धि ने उन्हें जिले की प्रेरणा बना दिया है।
जिलेवासियों में उत्साह
बुधवार को रात 9 बजे जब शो प्रसारित होगा, तो बालोद जिले में लोग टीवी के सामने बैठकर इस गौरवशाली पल के साक्षी बनेंगे।



