भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह से दोनों भाइयों के बीच विवाद चचल रहा था। शाम को विवाद बढ़ा और छोटे भाई ने हसिया से अपने बड़े भाई पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना स्थल पर ही बड़े भाई की मौत हो गई। खास बात यह है कि इस हत्या में छोटे भाई की मदद उसकी पत्नी ने की। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजू निर्मलकर (45) है। रिसाली निगम के पुरैना वार्ड का रहने वाला राजू निर्मलकर मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह से ही राजू का अपने छोटे भाई मुकेश निर्मलकर (43) के बीच विवाद चल रहा था। शाम करीब 6 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने हसिया से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के बीच मुकेश निर्मलककर की पत्नी ने अपने पति को हसिया थमाया था। मुकेश ने हसिया से बड़े भाई राजू पर कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक के साले सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह से ही दोनों भाई के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच दोनों एकदूसरे को चाकू लेकर मारने भी दौड़े थे, लेकिन मोहल्ले वालों ने उन्हें छुड़ाया। शाम को विवाद ज्यादा बढ़ गया और इस बीच आरोपी मुकेश निर्मलकर ने अपनी पत्नी से हसिया मांगा और उससे बड़े भाई राजू निर्मलकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसके पैरों में गंभीर चोट आई।
जब ज्यादा शोर हुआ परिवार के अन्य लोग पहुंचे। इस दौरान राजू निर्मलकर के पैरों से काफी खून निकल चुका था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेस बुलवाया गया। लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचता और घायल राजू को अस्पताल पहुंचाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी छोटे भाई मुकेश निर्मलकर और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को सुपेला अस्पताल में के मरच्यूरी में रखा गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।



