CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस बार बहु-विकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की संख्या बढ़ा दी गई है। मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने नए पैटर्न की विस्तृत जानकारी साझा की।
chhattisgarh breaking : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग दो दिन से लापता पुलिस आरक्षक का शव फंदे पर लटका मिला
नए पैटर्न में ऐसे बांटे गए अंक
सचिव पुष्पा साहू के अनुसार, प्रश्न पत्र में विभिन्न कौशल आधारित प्रश्न शामिल किए गए हैं ताकि छात्रों का सर्वांगीण मूल्यांकन किया जा सके। अंक वितरण इस प्रकार तय हुआ है—
-
ज्ञानात्मक (Knowledge-based): 20%
-
अवबोधात्मक (Comprehension): 25%
-
अनु-प्रयोगात्मक (Application): 25%
-
विश्लेषणात्मक (Analysis): 10%
-
मूल्यांकन (Evaluation): 10%
-
रचनात्मक (Creative): 10%
MCQ की संख्या बढ़ी
नए पैटर्न के तहत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 1-1 अंक के कुल 15 प्रश्न शामिल किए जाएंगे। इससे छात्रों में तेज सोच और तथ्यपरक अध्ययन की क्षमता विकसित होगी।
लघु उत्तरीय प्रश्नों की नई व्यवस्था
-
लघु उत्तरीय–1: दो अंक के 3 प्रश्न
-
लघु उत्तरीय–2: तीन अंक के 3 प्रश्न, कुल 18 अंक
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
-
दीर्घ उत्तरीय–1: 5 अंक के 4 प्रश्न (कुल 20 अंक)
-
दीर्घ उत्तरीय–2: 5 अंक के 2 प्रश्न (कुल 10 अंक)
अति दीर्घ उत्तरीय
-
6 अंक का एक प्रश्न अनिवार्य रूप से शामिल रहेगा।
क्यों किया गया बदलाव?
मंडल का कहना है कि यह बदलाव छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न से जोड़ने और उन्हें बेहतर तैयारी करवाने के उद्देश्य से किया गया है। नए प्रश्न पत्र पैटर्न से विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक और रचनात्मक क्षमता में भी वृद्धि होगी।



