गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इस वर्ष दिसंबर में अब विवाह या अन्य मांगलिक कार्यो के लिए मात्र आज 07 दिसंबर का ही मुहूर्त बच गया है। जनवरी खरमास है। ऐसे में सभी मांगलिक कार्यो पर अब दो महीने के लिए ब्रेक लग जाएगा। खरमास के बाद नए साल यानि फरवरी में फिर एक बार वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होंगे। ज्ञात हो कि रथयात्रा के बाद से मांगलिक कार्य पर चार माह तक विराम लग गया था। देवउठनी के बाद से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य और विवाह की शहनाईयों बजनी शुरू हुई। बीते माह नवंबर में 22, 23, 24, 25, 27, 29 और 30 तक विवाह के शुरू मुहुर्त रहे। इसी तरह इस माह 1, 4, 5 दिसंबर तक शहर में बड़ी संख्या में वैवाहिक व मांगलिक कार्यक्रम हुए। अब इस माह केवल आज सात तारीख यानि 1 दिन ही विवाह का मुहुर्त है। इधर, 11 को शुक्रदेव अस्त हो जाएंगे। फलस्वरूप वर्श 2025 के अंतिम माह में आज के बाद मुहुर्त नहीं है। ऐसे में विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों को अब 2 माह इंतजार करना होगा। इधर, नए साल में शुक्र अस्त रहेगा। पंडितों के अनुसार नववर्श जनवरी 2026 में खरमास के चलते एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं है। जनवरी विवाह के लिए अनुकूल नहीं होगा, क्योंकि इस दौरान खरमास और शुक्र अस्त दोनों एक साथ पड़ रहे है। फरवरी में पुनः शुभ समय की शुरूआत होगी और इसी के साथ विवाह के मुहूर्त खुल जाएंगे।
There is no ads to display, Please add some

