गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित मातृत्व को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान और नियमित देखभाल पर विशेश ध्यान दिया जा रहा है। खंड चिकित्साधिकारी श्रीमती डा. स्नेहलता होमने ने बताया है कि जिन महिलाओं में विशेश चिकित्सकीय स्थितियां या जटिलताएं पाई जाती हैं, उन्हें तुरंत अपने नजदीकी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में संपर्क कर आवश्यक परीक्षण और उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति तब मानी जाती है जब गर्भवती महिला की उम्र 35 वर्श से अधिक या 17 वर्श से कम हो, या फिर उसे डायबिटीज, थायराइड, मिर्गी, उच्च रक्तचाप, हृदय या किडनी संबंधी बीमारी हो। इसके अतिरिक्त दो या दो से अधिक बार गर्भपात होना, पिछला प्रसव आपरेशन से होना, सिफीलिस, टीबी या एचआईवी जैसी बीमारियां, गर्भ में बच्चे की स्थिति आड़ी, तिरछी या उल्टी होना, पिछली गर्भावस्था में जटिलताएं रहना, धुम्रपान या शराब सहित अन्य नशे की आदत और एनीमिया जैसी स्थितियां भी गर्भावस्था को उच्च जोखिम की श्रेणी में ले आती हैं। उच्च जोखिम की आशंका तब भी हो सकती है जब गर्भवती महिला को अत्याधिक सिरदर्द, धुंधला दिखाई देना, तीव्र पेट दर्द, हाथ-पैर या चेहरे में सूजन, किसी भी प्रकार का रक्तस्त्राव या पानी जैसा रिसाव हो, या फिर पेट में बच्चे की गतिविधि कम महसूस हो। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना अत्यंत आवश्यक है। श्रीमती होमने ने बताया कि उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच करानी चाहिए डाक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का समय पर सेवन करना चाहिए, संतुलित और पौश्टिक आहार लेना चाहिए, पर्याप्त आराम करना चाहिए। डायबिटीज और बीपी की स्थिति को नियंत्रण में रखना भी बेहद जरूरी है। प्रसव के लिए समयपूर्व उचित योजना बनाना गर्भवती महिला और शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. स्नेहलता होमने ने कहा कि यदि गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार का रक्तस्त्राव हो, बुखार या अत्यधिक दर्द महसूस हो, या फि बच्चे की हरकत कम हो जाए, तो बिना देर किए तुरंत डाक्टर या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पहुंचकर उपचार कराना चाहिए।
There is no ads to display, Please add some

