रायपुर – रायपुर में मंगलवार देर रात सिल्तरा स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग भड़क उठी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र की है। फैक्ट्री से अचानक उठी लपटें और घना धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक कड़ी मशक्कत की। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम प्राथमिक जांच के बाद कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है
There is no ads to display, Please add some




