Vision 2047 , रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया है। पहले दिन प्रस्तावित ‘विजन 2047’ पर होने वाली चर्चा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की वर्तमान स्थिति ही बदहाल है, तब दूर के सपने दिखाकर सरकार जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल रहे हैं और अनियमितताओं के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बघेल का कहना था— “धान खरीदी हो नहीं रही है, टोकन देने की जगह आज सरकार किसानों का गला काट रही है। किसान पूरे प्रदेश में परेशान हैं, लेकिन सरकार भविष्य के नाम पर भ्रम फैलाने में जुटी हुई है।”
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। बघेल ने कहा कि राज्य के कई जिलों में स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएँ नदारद हैं और आम जनता को मूलभूत सेवाएँ भी समय पर नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार व्यवस्था सुधारने के बजाय प्रचार और दिखावे में ज्यादा सक्रिय है।
कानून-व्यवस्था को लेकर भी बघेल ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन कई मामलों में नियंत्रण रखने में नाकाम साबित हो रहा है। इस परिस्थिति में, उनके अनुसार, ‘2047 के विजन’ पर चर्चा करना न केवल अव्यावहारिक है बल्कि जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने की एक सोची-समझी रणनीति भी है। विपक्ष के इस हमले के बाद माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में ‘विजन 2047’ को लेकर जोरदार बहस देखने को मिलेगी। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है
There is no ads to display, Please add some




