Amit Shah , जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। जगदलपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में खेलों के आयोजन को युवाओं के लिए सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम हैं।
CG : अंडरब्रिज के पास बोरी में मिला अज्ञात महिला का शव— पुलिस जांच में जुटी
बस्तर पहुंचने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में राज्य की सुरक्षा स्थिति, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और नक्सल ऑपरेशनों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियानों, हालिया एनकाउंटर और सुरक्षा बलों की रणनीति पर चर्चा हुई।
अमित शाह का यह एक महीने के भीतर तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राज्योत्सव कार्यक्रम और डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रदेश आए थे। हर दौरे के दौरान वे नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे फीडबैक ले रहे हैं। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को लेकर गंभीर और सक्रिय है।
सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाए। साथ ही, स्थानीय युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार के अवसर देकर उन्हें हिंसा से दूर रखने पर विशेष जोर दिया गया।
बस्तर ओलंपिक के समापन अवसर पर अमित शाह ने कहा कि बस्तर की पहचान अब सिर्फ नक्सल समस्या से नहीं, बल्कि खेल प्रतिभा, संस्कृति और विकास से होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए हरसंभव सहयोग करती रहेगी।
There is no ads to display, Please add some


