लीज ठेकेदार की मनमानी आई सामने,रेत कहीं और से लीज कहीं और की,साढ़े 12 एकड़ की लीज पर सौ एकड़ पर अवैध कब्जा कर खोदाई।
आखिरकार जांजगीर खनिज निरीक्षक आर एल राजपूत ने क्यों साधु चुप्पी,कहा बड़े साहब समझे।
जांजगीर चांपा(गंगा प्रकाश)।जांजगीर में खनिज विभाग पर अवैध रेत खनन में संलिप्त होने का आरोप है,जहाँ बलौदा तहसील के नवागांव रेतघाट में खनिज विभाग ने तय सीमा से बाहर रेत खनन करते 4 दिसंबर को एक क्रेन मशीन को सील किया,11 दिसंबर के बिना कानूनी प्रक्रिया के चाबी सौंप दी गई,यह घटना खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है,क्योंकि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय,विभाग पर मशीनों को अवैध रूप से सौंपकर उसे बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है,जिससे राजस्व की हानि और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, जबकि स्थानीय लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की माँग को लेकर कलेक्टर से शिकायत किए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवागांव रेतघाट में जप्त क्रेन मशीन की कानूनी प्रक्रिया पूरा नहीं हुआ है,ना ही बहाली का आदेश मिला। फिर भी लगे हुए सील को तोड़कर बेधड़क रेत खनन किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला कि आर एल राजपूत की कहने पर बिना कानूनी प्रक्रिया के ही क्रेन की चाबी सौंपा गया।
बलौदा तहसील के नवागांव में खनिज अधिनियम के तहत रेत उत्खनन करने वाले लीज पट्टाधारी ठेकेदार श्रीमती भारती खातरकर द्वारा रेत खदानों के लिए रेत उत्खनन के लिए जिस खसरा नंबर 1000 की लीज पट्टा शासन द्वारा प्रदान हुआ है,उसी स्थान या खसरा वाली जगहों से ही रेत का खनन किया जाना होता है। लेकिन लीज पट्टा मिले जगहों से बेतहाशा खनन करने के पश्चात उक्त स्थानों में पर्याप्त मात्रा या यूं कहें शासन द्वारा निर्धारित घन मीटरों से भी अधिक रेत का उत्खनन किया जा रहा है। किंतु लीज पट्टे की अवधि के बहाने उसी लीज पट्टे का हवाला देते हुए रेत माफियाओं द्वारा मनमाने तरीके से अन्य जमीनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग की नाक के नीचे रेता ठेका कंपनी श्रीमती भारती खातरकर रेत का काला कारोबार करने पर उतारू है। लीज क्षेत्र से हटकर बेधड़क रेत की निकासी विशाल पोकलेन मशीन लगाकर निकाली जा रही है। माइनिंग कॉरपोरेशन ने ठेका कंपनी को खुली छूट दी हुई है। जगह-जगह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है,जिस जगह से उत्खनन किया जा रहा है न तो वहां कंपनी को कोई खदान स्वीकृत है और न ही खदानों पर कोई सीमांकन और न ही कोई सूचना बोर्ड लगा है। जब स्थानीय लोगों द्वारा इस अवैध उत्खनन का विरोध किया और शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,यदि प्रशासन संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन की बात भी ग्रामीणों के द्वारा कही गई।
क्या कहते हैं जांजगीर खनिज निरीक्षक आर एल राजपूत।
जब हमने जांजगीर खनिज निरीक्षक आर एल राजपूत से नवागांव में तय सीमा से अवैध रेत उत्खनन और बिना कानूनी प्रक्रिया के क्रेन मशीन को छोड़े जाने के विषय पर जानकारी जानना चाहा तो इस घटना क्रम में खुद को बचाते हुए चुप्पी साधते नजर आए,उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है बड़े अधिकारी समझे,जबकि इसी जनाब ने क्रेन मशीन को सील किया,फिर इस विषय पर जानकारी नहीं होने का हवाला देना,राजपूत की चुप्पी ने कई सवाल अब खड़े कर दिए हैं।
There is no ads to display, Please add some


