रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking : तेज रफ्तार का कहर, अमरकंटक जा रही कार पेड़ से टकराई… दो की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। रेस्ट हाउस से निकलते समय उनके काफिले की एक गाड़ी से अचानक सामने से आ रही बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और इलाज जारी है।
There is no ads to display, Please add some


