बलौदा-बाजार-भाटापारा। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक वेयरहाउस में खेल रहे दो बच्चों के ऊपर चने की बोरियां गिर गई, जिसके नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई है। यहां के एक वेयरहाउस में जब दो बच्चे खेल रहे थे, तभी दोनों के ऊपर चने की बोरियां गिर गई और दोनों बच्चे बोरियों के नीचे दब गए। जब तक लोगों ने बोरियों को हटाया, तब तक दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों की पहचान प्रीतम और अखिलेश पटेल के रूप में की गई है, जो कि बिलासपुर जिले के बेलगहना गांव के रहने वाले थे। प्रीतम और अखिलेश की मां धौराभाटा गांव में स्थित बंशी गोपाल वेयरहाउस में काम करती है। मंगलवार शाम 4 बजे वे दोनों अपनी मां के साथ वेयरहाउस में आए थे। दोनों खेल रहे थे, तभी उन दोनों के ऊपर चने की बोरियां गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों आ गए।
There is no ads to display, Please add some


