भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वर्ष 2026 में भी आम लोगों को राहत दे सकता है। होम लोन और कार लोन की EMI में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। पिछले साल यानी 2025 में RBI ने पॉलिसी रेट में चार बार कटौती करते हुए कुल 1.25 फीसदी की राहत दी थी, जिससे लाखों कर्जदारों की EMI कम हुई थी।
Aaj Ka Rashifal : मेष राशि से लेकर मीन का 7 जनवरी का दिन कैसा रहेगा?
अब 2026 को लेकर भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) की एक रिपोर्ट के अनुसार, RBI के पास 2026 में पॉलिसी रेट में करीब 50 बेसिस प्वाइंट्स (0.50 फीसदी) की और कटौती करने की गुंजाइश है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2026 की यह राहत 2025 जितनी बड़ी नहीं होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर महंगाई दर नियंत्रण में रहती है और आर्थिक विकास की रफ्तार को सहारा देने की जरूरत पड़ती है, तो RBI ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। इसका सीधा फायदा होम लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन लेने वाले लोगों को मिलेगा, क्योंकि उनकी मासिक EMI घट सकती है।
There is no ads to display, Please add some


