रायपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात उद्योगपति एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन सरदार गुरुचरण सिंह होरा की माताजी स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा का निधन 03 दिसंबर को हुआ था। उनकी आत्मिक शांति के लिए मंगलवार 09 दिसंबर को श्याम नगर गुरुद्वारे में श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के पश्चात अंतिम अरदास एवं विशाल अटूट लंगर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक एवं सिख समाज के लोग शामिल हुए।
स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा स्व. सरदार दिलेर सिंह होरा की धर्मपत्नी, स्व. प्रीतपाल सिंह होरा की माता एवं तरणजीत सिंह होरा, कमलजीत सिंह होरा एवं सरबजीत सिंह होरा की दादी थीं। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने वाहेगुरु के चरणों में मत्था टेककर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की।
अंतिम अरदास के पश्चात गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
प्रमुख हस्तियां रहीं उपस्थित
इस अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, श्रीचंद सुंदरानी, विकास उपाध्याय, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज, अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदार गुप्ता, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, पूर्व सभापति प्रमोद दुबे, अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, न्यूज 18 स्टेट हेड अभिषेक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शिरीष दुबे, नवभारत के महाप्रबंधक उमाशंकर व्यास, ग्रैंड न्यूज के संपादक संजय शुक्ला, जनधारा ग्रुप के महाप्रबंधक सुभाष मिश्रा, स्टेशन रोड गुरुद्वारा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजेश वासवानी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश कौर जी के संस्कारों से ही होरा परिवार ने समाज में नई पहचान बनाई है। भगवान परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि उनका होरा परिवार से आत्मीय संबंध रहा है। माता जी अत्यंत स्नेही और धार्मिक प्रवृत्ति की थीं।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि परिवार की सबसे वयोवृद्ध और पूजनीय माता का यूं चले जाना अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने जताया आभार
इस अवसर पर ग्रैंड ग्रुप चेयरमैन सरदार गुरुचरण सिंह होरा ने अंतिम अरदास में शामिल सभी श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जी की स्मृतियां सदैव उनके जीवन और समाजसेवा के मार्ग में प्रेरणा देती रहेंगी।

There is no ads to display, Please add some




