गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर पालिका से बिना भवन अनुज्ञा लिए नेशनल हाइवे किनारे कब्रिस्तान से सटी जमीन पर बने व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में 22 दुकानें जमींदोज हुईं।
Bihar assembly elections: 2025 के महासंग्राम का आगाज़ आज, चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान
प्रशासन और राजस्व की टीम ने किया कार्य
नगर पालिका के प्रतिवेदन के बाद सुनवाई में गरियाबंद एसडीएम ने इस निर्माण को अवैध घोषित किया था। कार्रवाई में एडीएम पंकज डाहिरे की निगरानी में दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व व पालिका अधिकारी मौजूद थे। कुल मिलाकर छह से अधिक राजपत्रित अधिकारी इस कार्यवाही में शामिल रहे।
पुलिस तैनाती और सुरक्षा
कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिले के सभी निरीक्षक और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर के हर कोने में तैनात रहे। पुलिस ने अपने सभी तंत्र रातभर सक्रिय रखे और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा।