नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 83वां जन्मदिन 11 अक्टूबर को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। बिग बी के जन्मदिन पर फिल्मी जगत के दिग्गज सितारों से लेकर आम प्रशंसकों तक ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी।
Double Murder: सन्नाटे में डूबी सुबह, खैरागढ़ में हुई दो लोगों की संदिग्ध मौत
इस मौके पर बच्चन परिवार की बहू और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने ससुर को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें बच्चन परिवार की एक दुर्लभ और अनदेखी फैमिली फोटो शामिल है।
ऐश्वर्या के इस पोस्ट को फैंस ने बेहद पसंद किया और देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि बिग बी आज भी अपने अभिनय, व्यक्तित्व और ऊर्जा से नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।