रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और सामाजिक हलचल में महत्वपूर्ण नाम रखने वाले जोहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संस्थापक अमित बघेल की माता का शुक्रवार को निधन हो गया। वर्तमान में पुलिस रिमांड में रह रहे अमित बघेल को कोर्ट की विशेष अनुमति प्राप्त होने के बाद आज उनकी माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने का अवसर मिला।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अंतिम यात्रा
पुलिस रिमांड में होने के कारण अमित बघेल की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए। डीएसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में उन्हें रायपुर से उनके गृह ग्राम पथरी तक लाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान अमित बघेल नम आंखों के साथ अपनी माता को अंतिम विदाई देते दिखाई दिए।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल
अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण और समाज के कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भावनाओं का माहौल देखा गया और अमित बघेल के प्रति लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की।
