Fakhar Zaman, Bangladesh vs Pakistan: फखर जमां ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि बाबर आजम के नाम दर्ज थी. जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर 52 कैच लपके थे. मगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने तंजीम हसन साकिब का कैच पकड़ते हुए बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. फखर जमां के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर 53 कैच पकड़ने का कारनामा है.

संसद पर हमले और मुंबई अटैक में शामिल लश्कर आतंकी की तड़प-तड़प कर मौत, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था घायल

बल्लेबाजी में नहीं जमा पाए रंग 

फील्डिंग के दौरान जरुर फखर जमां का जलवा रहा. मगर बल्लेबाजी के दौरान वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे. विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनसे एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी. मगर पारी का आगाज करते हुए वह आठ गेंद में 100.00 की स्ट्राइक रेट से आठ रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक चौका देखने को मिला.

पाकिस्तान को मिली शिकस्त 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मीरपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 133 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पांचवे क्रम के बल्लेबाज जेकर अली ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.58 की स्ट्राइक की रेट से 55 रन बनाने में कामयाब रहे. अली के अलावा छठवें क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन ने 25 गेंदों में 132.00 की स्ट्राइक रेट से 33 रनों का योगदान दिया.

क्या खाने से लिवर खराब होता है, कौन सी चीजें Liver को बना देती हैं कचरे का डब्बा

125 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान 

विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई. आठवें क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. मैच के दौरान अशरफ ने कुल 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच 159.37 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे.

बांग्लादेश ने सीरीज पर जमाया कब्जा 

दूसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 के साथ अपना कब्जा जमा लिया है. पहला मुकाबला 20 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था. यहां बांग्लादेशी टीम को 27 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत मिली थी. वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को आठ रनों से हराया है. तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को एक बार फिर से शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version