रायपुर। राशन कार्ड धारकों से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अब हर 5 साल में e-KYC अपडेट कराना अनिवार्य होगा। दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत भारत सरकार करोड़ों पात्र नागरिकों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता या मुफ्त राशन उपलब्ध कराती है। यह सिर्फ खाद्य सुरक्षा का कार्ड नहीं पहचान प्रमाण के रूप में भी उपयोग किया जाता है। जिसे अब किसी भी कामकाज के लिए दस्तावेज के साथ देना होता है।
बता दें कि, नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब हर 5 साल में e-KYC अपडेट कराना अनिवार्य होगा। ताकि अब सिर्फ योग्य नागरिकों तक ही इसका लाभ मिल सकें। हालांकि, e-KYC की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है और इसे घर बैठे पूरी तरह ऑनलाइन किया जा सकता है।
घर बैठे ऐसे अपडेट करें ईकेवाईसी
सबसे पहले अपने फोन में Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप इंस्टॉल करें।
ऐप ओपन करें और अपनी लोकेशन डालें।
अब अपना आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सभी डिटेल्स दिखाई देंगी।
अब ‘Face e-KYC’ ऑप्शन चुनें।
कैमरा अपने आप ऑन होगा यहां अपनी फेस फोटो कैप्चर करें।
फोटो लेने के बाद Submit पर टैप करें।
इतना करते ही आपकी e-KYC सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
