Bijapur Encounter रायपुर/बस्तर। नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी बीच बस्तर से बड़ी खबर आई है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए और कुछ घायल भी हुए हैं। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इधर राजधानी रायपुर के मेफेयर होटल में नक्सल उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में शीर्ष अधिकारी रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इसी दौरान बस्तर के जंगलों में जवानों का नक्सलियों के खिलाफ पराक्रम सामने आया है।
There is no ads to display, Please add some
